¡Sorpréndeme!

Turkmenistan President ने अपने पसंदीदा Dog की लगवाई Gold की मूर्ति, किया इनाग्रेशन |वनइंडिया हिंदी

2020-11-15 59 Dailymotion

Turkmenistan President Gurbanguly Berdimuhamedov has unveiled a six-metre tall golden statue of an Alabai dog in the country’s capital Ashgabat. A state broadcast revealed the golden statue earlier this week. In Turkmenistan, a former Soviet Union republic the Alabai is a home-bred variety of the Central Asian Shepherd dog and is considered a part of its national heritage.

नेताओं का मूर्ति प्रेम जग जाहिर है और ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है. इसी क्रम में तुर्कमेनिस्तान के शासक ने अपने पसंदीदा कुत्ते की करीब 50 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई है. दरअसल, तुर्कमेनिस्‍तान के राष्‍ट्रपति गुरबांगुली ने अपने फेवरेट कुत्‍ते की करीब 19 फुट की ऊंची मूर्ति देश की राजधानी के चौराहे पर बनवा डाली। इस मूर्ति की खासियत है कि ये कुत्‍ते की मूर्ति सोने से कोटेड है।

#Turkmenistan #GoldenDog #Gurbanguly